चमोली:रामगंगा नदी का जलस्तर उफान पर आने से गैरसैंण ब्लॉक के आगर चट्टी गांव के 13 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं. गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी घरों में घुस गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.नदी के रौद्र रूप को देखकर लोग सहमे हुए हैं.
बीते 2 दिन से चमोली में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड के पास बार-बार बाधित हो रहा है. वहीं नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग भी नंदप्रयाग और सेरा गांव के पास बंद है. प्रशासन मार्ग खोलने में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खुलने में दिक्कतें आ रही हैं.