उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले वाली एंबुलेंस खुद 'बीमार'

चमोली जिले के थराली में बीमारों को अस्पताल पहुंचाने वाला 108 सेवा खुद 'बीमार' चल रही है. आलम ये है कि 108 एंबुलेंस चलते-चलते अचानक बन्द हो गई, जिसके बाद राह चलते लोगों की मदद से धक्का लगाकर वाहन स्टार्ट कराना पड़ा.

bad-108-ambulance-service-in-tharali-of-chamol
bad-108-ambulance-service-in-tharali-of-chamol

By

Published : Mar 13, 2021, 9:54 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:37 PM IST

थरालीः उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा यूं तो हर चुनाव में उठता है और अक्सर विपक्षी दल इसे ही चुनावी ब्रह्मास्त्र मानकर सूबे की जनता के वोट डकारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन एक बार सत्ता हाथ में आ जाये फिर 5 साल न तो इन मुद्दों पर बात होती है और न ही सुधार. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ इसी तरह की तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं.

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाले वाली एंबुलेंस खुद 'बीमार'.

थराली विधानसभा से जहां बीमारों को अस्पताल पहुंचाने वाली जीवनदायिनी 108 सेवा खुद 'बीमार' चल रही है. आलम ये है कि 108 एंबुलेंस वाहन को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ रहा है. तस्वीरें थराली नगर क्षेत्र के सिमलसैंण की हैं, जहां बीच सड़क पर एक 108 वाहन चलते-चलते अचानक बन्द हो गया, जिसके बाद राह चलते लोगों की मदद से किसी तरह धक्का लगाकर वाहन को ढ़लान तक ले जाया गया, ताकि वाहन स्टार्ट हो सके.

ये भी पढ़ेंःअपना भार कम कर CM नए मंत्रियों को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

हालांकि, गनीमत ये रही कि उस वक्त वाहन में कोई भी मरीज नहीं था. लेकिन जरा सोचिए अगर वाहन में कोई रेफर किया गया मरीज होता, तो ये 'बीमार' वाहन क्या समय रहते मरीज को अस्पताल पहुंचा पाता. ये तस्वीरें बताती हैं कि उत्तराखंड बनने के 20 वर्ष बाद भी पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं कितनी लचर है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details