चमोली: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण के नेतृत्व में इन दिनों चमोली में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कम्यार गांव के 102 वर्षीय नंदन सिंह नेगी और उनके पौते 40 वर्षीय भगत सिंह ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इसके अलावा दीपक वैष्णव, बदरी प्रसाद मिश्रा, रणजीत नेगी, कैलाश सती, बदरी प्रसाद सती, नंदकिशोर सती, मनोज बिष्ट, अनिल जोशी, राकेश राणा, पूर्व सैनिक कांति प्रसाद सती, कैशव विश्वकर्मा, राजेंद्र नेगी, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह राणा सहित 40 लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली.