उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां तीर्थयात्रियों से भरा भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए. वहीं अभी तक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीम खाई में ड्राइवर की तलाश कर रही है.

chamoli road accident
chamoli road accident

By

Published : Jun 24, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 6:12 PM IST

चमोली:ऊखीमठ-चमोली नेशनल हाईवे 107 पर शनिवार 24 जून को बड़ा हादसा हो गया. यहां तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 10 यात्री (ड्राइवर सहित) सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से टेंपो ट्रैवलर में सवार तीर्थयात्री का रेस्क्यू किया. टेंपो ट्रैवलर का चालक लापता बताया जा रहा है. रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. सभी लोग उत्तर प्रदेश के हैं. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने घायल 9 तीर्थयात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए चमोली के जिला हॉस्पिटल गोपेश्वर भेजा, जहां घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी तीर्थयात्री केदारनाथ धाम दर्शन के बाद बदरीनाथ जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में मंडल के पास टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया.
पढ़ें-Pithoragarh Road Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोगों की मौत

  1. घायलों की जानकारी-नमन रस्तोगी (22 वर्ष), S/O संजय रस्तोगी, निवासी बदायूं यूपी
  2. अनुग्य रस्तोगी (29 वर्ष), D/O संजय रस्तोगी
  3. अन्नय रस्तोगी (17 वर्ष) S/O महेश रस्तोगी
  4. मौलिक रस्तोगी (16 वर्ष) S/O शैलेश रस्तोगी
  5. ध्रुव रस्तोगी (17 वर्ष) S/O विक्रांत रस्तोगी, मेरठ यूपी
  6. मिस्टी रस्तोगी (19 वर्ष), D/O विक्रांत रस्तोगी
  7. अभिषेक रस्तोगी, फर्रुखाबाद यूपी
  8. प्रखर रस्तोगी
  9. शैली रस्तोगी

बता दें कि, शुक्रवार को टिहरी जिले में भी तीर्थयात्रियों से भरी ओमनी कार भी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. ओमनी कार में सवार सभी तीर्थयात्री भी बदरीनाथ धाम के दर्शन कर केदारनाथ जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में नेशनल हाईवे 707ए पर डांगचौरा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

वहीं, दो दिन पहले कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया था. यहां बोलेरो वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 10 लोगों की जान गई थी, जिसमें से दो फौजी थी. मरने वालों में सात लोग तो एक ही गांव के थे, जो एक पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए थे.
पढ़ें-केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

Last Updated : Jun 24, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details