उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया गया मैती सम्मान, 10 हस्तियों को नवाजा गया - Maiti Samman to those working in the field of environment

थराली में 10 हस्तियों को मैती सम्मान (10 celebrities honored with Maiti Samman) से नवाजा गया. पर्यावरण दिवस के मौके पर ये सम्मान समारोह (Maiti Samman on the occasion of Environment Day) आयोजित किया गया. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए ये सम्मान दिया गया.

10 celebrities were honored with Maiti Samman in Tharali
पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया गया मैती सम्मान

By

Published : Jun 5, 2022, 9:41 PM IST

थराली:स्वर्गीय नारायण सिंह नेगी की स्मृति में नारायणबगड़ विकासखण्ड के सणकोट गांव में मैती संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम किया. इस मौके पर पर कई लोगों को मैती सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने की. वहीं, पूर्व रियर एडमिरल ओमप्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की.

मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने पर्यावरणविद स्व नारायण सिंह नेगी द्वारा स्थापित 30 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैले स्मृति वन का नामकरण उनके नाम पर करते हुए इस स्मृति वन के संरक्षण की बात कही. वहीं, पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे पर्यावरणप्रेमियों ,अध्यापन कार्य के साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने वाले अध्यापकों सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों और पत्रकारिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की आवाज अपनी लेखनी से उठने वाले पत्रकारों समेत कुल 10 हस्तियों को मैती सम्मान से नवाजा गया.

पर्यावरण दिवस के मौके पर दिया गया मैती सम्मान

पढे़ं-बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप

पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा सम्मान के हकदार वो लोग हैं जो हमारे पर्यावरण, जल, जंगल ,जमीन को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा सरकारों को पहाड़ों की ओर ध्यान देना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details