चमोलीः जिला मुख्यालय गोपेश्वर से कुंजो गांव की ओर जा रहा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को गोपेश्वर स्थित जीरो बैंड के पास तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो सड़क से नीचे गिरकर चमोली की तरफ जा रहे बाईपास मोटरमार्ग पर पलट गई.
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन में दो बच्चों व चालक समेत 11 लोग सवार थे, हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाकी दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे अन्य 10 घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया.
जहां पर 3 गंभीर रूप से घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि 7 घायलों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में ही उपचार चल रहा है.
मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे गोपेश्वर घिंगराण रोड पर जीरो बैंड के पास कुंजो गांव जा रहा बोलेरो वाहन जैसे ही गोपेश्वर नए बस अड्डे के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क से करीब 10 मीटर नीचे चमोली जाने वाले बाईपास मार्ग पर जा गिरा.