उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ आपदा से प्रशासन ने लिया सबक, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए SDRF पूरी तरह तैयार - देहरादून न्यूज

देवभूमि में एक दो दिन के बाद मौसम में परिवर्तन होगा. लगातार बारिश व अंधड़ से से जनजीवन पर असर पड़ सकता है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.आपदाग्रस्त इलाकों में एसडीआरएफ की चार कंपनियों को 28 से 29 स्थानों में बांटकर तैनात कर दिया गया है.

मौसम में परिवर्तन

By

Published : Jun 15, 2019, 3:32 AM IST

देहरादूनः मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आगामी 16 जून से मौसम में बदलाव होगा. मौसम विभाग की मानें तो लगातार बारिश व अंधड़ से स्थिति बदल जाएगी. ऐसे में किसी भी आपातकाल स्थिति में संकट मोचन की भूमिका अदा करने वाली एसडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड पर रख दिया गया है.

इतना ही नहीं मौसम के बदलने वाले मिजाज के अनुसार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों की संख्या बढ़ाकर राहत बचाव के सभी संसाधनों के साथ तत्काल रिस्पांस कार्रवाई करने के लिए तैयार किया गया है ताकि समय रहते किसी भी तरह की जनहानि को कम किया जा सके.

उत्तराखंड में आगामी दिनों में मौसम में परिवर्तन होगा.

पढ़ें-शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 'निशंक' का होगा जोरदार स्वागत, पार्टी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ तैनात

विगत वर्षों में मानसून के दौरान सभी आपदा प्रभावित संवेदनशील स्थानों में होने वाली प्राकृतिक घटनाओं के अनुभव के अनुसार वहां एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों को समय से पहले पोजीशन लेकर तैनात कर दिया गया है. ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति में तत्काल रिस्पांस किया जा सके. इतना ही नहीं मानसून सीजन के दौरान राज्य के अन्य आपदाग्रस्त इलाकों में एसडीआरएफ की चार कंपनियों को 28 से 29 स्थानों में बांटकर तैनात कर दिया गया है.

ट्रेंनिग प्राप्त कर 84 जवान भी देंगे सेवाएं
इस वर्ष मानसून सीजन से पहले पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाइयों से चयनित 84 जवानों को जोलीग्रांट एसडीआरएफ मुख्यालय से विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा चुका है. अब नए ट्रेनिंग प्राप्त 84 जवान एसडीआरएफ कम्पनी में अतिरिक्त बल का हिस्सा बनकर राज्य के अलग-अलग आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रवाना हो रहे हैं.

पढ़ें-फोटो खिंचवाने को लेकर केंद्रीय मंत्री के सामने भिड़े विस अध्यक्ष और राज्यमंत्री, गाली-गलौच तक पहुंचा मामला

SDRF के पास पर्याप्त संसाधन : आईजी

उत्तराखंड राज्य में आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले एसडीआरएफ जवानों के पास कई बार विशेष संसाधनों की कमी को लेकर आईजी गुंज्याल ने बताया कि राज्य में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीआरएफ की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर आधुनिक संसाधनों की डिमांड की जाती रही है.

ऐसे में वर्तमान में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एसडीआरएफ को पर्याप्त संख्या में जरूरत के मुताबिक उपकरण मुहैया करा दिए गए हैं. ऐसे में विशेष संसाधन मुहैया होने से एसडीआरएफ बल को राहत बचाव कार्रवाई के समय पहले से ज्यादा प्रभावशाली कार्य में करने मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details