उत्तराखंड

uttarakhand

नहीं रहा खाकी का खौफः उत्तराखंड की मित्र पुलिस को ये हुआ क्या, क्यों पिट रही हर जगह?

By

Published : Jun 26, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 12:48 AM IST

ईटीवी भारत के पास मौजूद इस वीडियो में सिपाही के साथ एक महिला समेत कुछ युवक हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित बालावाला क्षेत्र का है. आरोप है कि बालावाला क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना के दौरान 2 दिन पहले जब पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया तो सूचना मिलने के काफी देर बाद एक पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचा.

नहीं रहा खाकी का खौफ.

देहरादून : उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार पुलिस से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. दूसरों को बचाने वाली पुलिस ही आये दिन पिटती नजर आ रही है. ताजा मामला राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला का है. यहां स्थानीय लोगों ने सिपाही के साथ सिर्फ इसलिए हाथापाई की क्योंकि वह घटनास्थल पर देरी से पहुंचा था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी से हुई मारपीट और हाथापाई का ये वीडियो बनाया है. प्रदेश में खाकी पर हमले का यह दूसरा वीडियो है. इससे पहले हरिद्वार में भी एक सिपाही की जमकर पिटाई की गई थी. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.

नहीं रहा खाकी का खौफ.

ईटीवी भारत के पास मौजूद इस वीडियो में सिपाही के साथ एक महिला समेत कुछ युवक हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित बालावाला क्षेत्र का है. आरोप है कि बालावाला क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना के दौरान 2 दिन पहले जब पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया तो सूचना मिलने के काफी देर बाद एक पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचा. फिर क्या था स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मौके पर पहुंचे सिपाही की पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाया. जिसमें एक महिला और कुछ युवक पुलिसकर्मी को खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

घटना के बाद मामले में पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने में तहरीर दी है. जिसमें वीडियो के आधार पर कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें पुलिसकर्मी से मारपीट और सरकारी काम में बाधा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले हरिद्वार जिले में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी के कपड़े उतार कर उसकी जमकर धुनाई की जा रही थी. एक दिन पहले ही वायरल हुए इस वीडियो के बाद अब ईटीवी भारत के पास पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई का एक दूसरा वीडियो आया है. जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2019, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details