उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीर सावरकर युवा संगठन ने रेखा आर्य के आवास का किया घेराव, प्रशासन पर लगाये ये आरोप

वीर सावरकर युवा संगठन के संस्थापक कुलदीप स्वेडिया ने पशुपालन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुपालन विभाग की लापरवाही के चलते गौवंश आज सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं.

veer savarkar yuva sangathan

By

Published : Feb 3, 2019, 12:07 PM IST

देहरादून: राजधानी में वीर सावरकर युवा संगठन ने गोवंश संरक्षण एवं पंजीकरण की मांग को लेकर पशुपालन मंत्री रेखा आर्य के आवास का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इसको लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें- नींद से जागा स्वास्थ्य महकमा, हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, दिये ये दिशा- निर्देश

शुक्रवार को चाय बगान में गोवंश के मांस के टुकड़े मिलने से लोगों में नाराजगी है. जिसे देखते हुए बीते दिन हिंदू संगठनों सहित स्थानीय लोगों ने गोकशी का विरोध करते हुए हाई-वे जाम कर जमकर बवाल किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने गोकशी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो इसको लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक अमल में नहीं लाई गई है.

वीर सावरकर युवा संगठन के संस्थापक कुलदीप स्वेडिया.

वहीं, मौके पर मौजूद वीर सावरकर युवा संगठन के संस्थापक कुलदीप स्वेडिया ने पशुपालन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुपालन विभाग की लापरवाही के चलते गौवंश आज सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं. आये दिन वाहनों की चपेट में आने से गोवंश घायल हो रहा है. वहीं गोकशी के मामले सामने आ रहे है.

कुलदीप स्वेडिया ने कहा कि शहर में डेयरियों में मौजूद गोवंश का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गोवंश का संरक्षण एवं पंजीकरण जल्द ही नहीं किया गया तो कार्यकर्त्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details