देहरादून: गुरुवार सुबह आतंकियों ने दिन दहाड़े जम्मू के बीचों-बीच स्थित मुख्य बस स्टैंड को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया. इस धमाके में एक किशोर की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद यूपी और उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों और स्लीपर सेल जैसे संदिग्ध लोगों पर नजर बनाये रखने के साथ ही उनके सत्यापन के साथ ही उन पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
जम्मू बस स्टैंड पर हुए हमले के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों सहित महत्वपूर्ण संवेदनशील केंद्रीय संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सुरक्षा तंत्र को प्रदेश के सभी 13 जिलों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रूटीन चेकिंग के निर्देश जारी किये गये हैं. इसके अलावा सुरक्षा तंत्र से जुड़ी सभी इकाइयों को एक्टिव मोड के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में सरकारी सुरक्षा व राहत बचाव मशीनरी को घटनास्थल में बिना किसी देरी के रिस्पॉन्स टाइम में तत्काल पहुंचने के सख्त दिशा-निर्देश भी पारित किए गए हैं.