सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेगी उत्तराखंड की टीम, अफगानिस्तान के साथ खेलेगी 2 टी-20 अभ्यास मैच - टी-20 मैच
सय्यद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम सात मैच खेलेगी. जिसमें उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को सर्विसेज के साथ होगा. टीम का यह पहला मैच दिल्ली के एयर फोर्स कांप्लेक्स ग्राउंड पालम में खेला जाएगा
देहरादून: बीसीसीआई 21 फरवरी से सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन करने जा रही है. जिसके लिए प्रदेश के खिलाड़ियों में से 15 बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. ये 15 खिलाड़ी सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे. उत्तराखंड की टीम सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने से पहले 15 और 17 फरवरी को अफगानिस्तान टीम के साथ दो टी-20 अभ्यास मैच खेलेगी. ये दोनों अभ्यास मैच देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बता दें कि सय्यद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम सात मैच खेलेगी. जिसमें उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को सर्विसेज के साथ होगा. टीम का यह पहला मैच दिल्ली के एयर फोर्स कांप्लेक्स ग्राउंड पालम में खेला जाएगा. वहीं सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करने का मौका मिलेगा.
15 और 17 फरवरी को उत्तराखंड की टीम अफगानिस्तान के साथ दो टी-20 अभ्यास मैच खेलेगी. ये दोनों अभ्यास मैच देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे.सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले टीम के लिए ये अभ्यास मैच बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.