उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस ने की राहुल के इस्तीफे की सराहना, बताया संघर्षशील नेता - राहुल के इस्तीफे पर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रतिक्रिया,

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा है कि राहुल गांधी ने बीते लोकसभा चुनावों में जिस तरह से मेहनत और संघर्ष किया वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि राहुल ने पार्टी को जिताने के लिए निरंतर प्रयास किये.जिसकी वे सराहना करते हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस ने की राहुल के इस्तीफे की सराहना.

By

Published : Jul 3, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 8:20 PM IST

देहरादून:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक ओपन लेटर भी जारी किया है. जिसके बाद पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी ने नेतृत्व में कांग्रेस ने संघर्ष करना सीखा है.उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा कि राहुल के नेतृत्व और मार्गदर्शन मे पार्टी मजबूत हुई है. क्योंकि, राहुल गांधी मेहनती और संघर्षशील अध्यक्ष रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस ने की राहुल के इस्तीफे की सराहना.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा है कि राहुल गांधी ने बीते लोकसभा चुनावों में जिस तरह से मेहनत और संघर्ष किया वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि राहुल ने पार्टी को जिताने के लिए निरंतर प्रयास किये.जिसकी वे सराहना करते हैं. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों में सात चरणों के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की मेहनत को बेहद करीब से देखा है. यही देखते हुए कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेतागण सभी यह चाहते थे कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे को वापस लेकर दोबारा पार्टी की कमान संभाले.

पढ़ें-ऑपरेशन डेयरडेविल: पर्वतारोहियों की लाशों की शिनाख्त करना मुश्किल, सिर्फ एक की हुई पहचान

उन्होंने कहा कि राहुल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला उनकी इच्छा शक्ति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनकर पार्टी की कमान संभालता है तो निश्चित रूप से उनकी सोच के अनुरूप पार्टी भविष्य में मजबूत बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी कांग्रेसियों को राहुल गांधी का नेतृत्व मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो भी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा उसके नेतृत्व में कांग्रेस और भी मजबूत बनकर उभरेगी.

पढ़ें-कुमाऊं दौरे पर कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश

बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने कहा था कि बाहर का कोई नेता अध्यक्ष बनकर पार्टी की कमान संभाले.

Last Updated : Jul 3, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details