उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: आज विधानसभा में पेश होगा बजट, मिल सकती है बड़ी सौगातें

इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. विशेषकर बेरोजगार, व्यवसायी, किसान और गृहणियां बजट पर टकटकी लगाई हुई हैं कि उन्हें बजट से कितनी राहत मिलती है.

उत्तराखंड बजट

By

Published : Feb 18, 2019, 10:03 AM IST

देहरादून:आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीते दिनों केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश कर मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. वहीं आज उत्तराखंड सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. चुनावी साल में बजट के लोक लुभावन होने की संभावना है. दोपहर बाद सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बजट अनुमान सदन पटल पर प्रस्तुत करेंगे. जनता इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठी है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें कई अहम मसलों पर चर्चा संभावित है.

पढ़ें-आतंकी शोएब का समर्थन करने वाली छात्रा पर लटकी निलंबन की तलवार, कॉलेज ने मांगा स्पष्टीकरण

बता दें कि इससे पहले सरकार ने 15 फरवरी को बजट पेश करना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शोक में इसे टाल दिया गया था. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. विशेषकर बेरोजगार, व्यवसायी, किसान और गृहणियां बजट पर टकटकी लगाई हुई हैं कि उन्हें बजट से कितनी राहत मिलती है.

बजट विशेषज्ञों के अनुसार हर सरकार 8 से 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ वार्षिक बजट को लाती है. इस बार त्रिवेंद्र सरकार 10 से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ सदन में बजट पेश कर सकती है, जिसके बाद इस बार का बजट लगभग 50 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. वर्ष 2018-19 के वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने 45585.09 करोड़ रुपये का बजट पास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details