उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्रः राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों का हंगामा, 3 बजे तक के लिए सदन स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का हंगामेदार आगाज. 14 फरवरी की जगह अब 15 फरवरी को पेश होगा बजट. पीएम मोदी के रुद्रपुर दौरे को लेकर आगे बढ़ाई गई तारीख.

उत्तराखंड विधानसभा

By

Published : Feb 11, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र की शुरूआत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से होगी, जबकि बजट 15 फरवरी को पेश किया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने रविवार को सत्र की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सोमवार को पहली पाली में राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि दूसरी पाली में उसको पारित किया जाएगा. वहीं 12 और 13 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव आएगा.

त्रिवेंद्र सरकार 14 फरवरी को बजट प्रस्तुत करने वाली थी लेकिन पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर अब इसे 15 फरवरी को पेश किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सदन शांतिपूर्वक चलाने के लिए सहयोग मांगा है.

सुरक्षा के कड़ इंतजाम
वहीं बजट सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चुक न हो इसे लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने और किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को देने को कहा है.

14 को घोषित हुई छुट्टी
दरअसल, 14 फरवरी के दिन पीएम मोदी रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश में वीवीआईपी दौरे को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट पेश करने की तारीख बदलकर 15 फरवरी कर दी है. रविवार को हुई बैठक में राजनीतिक अनुशासन को देखते हुए बजट पेश करने की तारीख 15 फरवरी तय करते हुए 14 फरवरी का अवकाश घोषित किया गया है.

Last Updated : Feb 11, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details