उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 जून से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र, रूट डायवर्ट ये रहेगा ट्रैफिक प्लान - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 24 जून से प्रारंभ हो रहा है. प्रशासन ने धरने प्रदर्शन आदि के चलते राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.मार्गों पर कई बैरियर लगाए गए हैं.

विधानसभा सत्र की तैयारी

By

Published : Jun 23, 2019, 3:26 PM IST

देहरादून: 24 जून से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान जिला पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सत्र के दौरान देहरादून शहर में जाम की स्थिति होने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है.

विधानसभा सत्र के चलते राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
विधानसभा सत्र के लिए पुलिस बल को पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा ब्रीफिंग की गई. जिसमें पुलिस बल को बताया गया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी ना करें और किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दी जाए.

साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी किसी जुलूस धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पारकर विधानसभा के पास न पहुंच पाए और वहीं ब्रीफिंग खत्म होने के बाद पुलिस बल ने कल होने वाले सत्र से पहले विधानसभा में रिहर्सल की. साथ ही विधानसभा के आसपास के बैरियर पर पुलिस की तैनाती कर दी.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम का बदला मिजाज, झमाझम, दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट

जिला पुलिस ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. साथ ही तीन कंपनी पीएससी आउट ऑफ कॉर्डन में तैनात कर दी गई और सत्र के दौरान जुलूस निकलने पर भी पुलिस द्वारा रूट निर्धारित कर दिए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा सत्र के दौरान धरने प्रदर्शन आदि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन मार्गों पर कई बैरियर लगाए गए हैं.

  • प्रगति विहार बैरियर
  • शास्त्री नगर बैरियर
  • बायपास बैरियर
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी और फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए लाडपुर से सहस्त्रधारा की ओर क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर जाने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया होते हुए नेहरू कॉलोनी, आराघर,इसी रोड होते हुए देहरादून आएंगे.
  • सभी जुलूस के दौरान बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा.
  • अनुमति लिए सभी संभावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से चलेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे.
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जाएगी जो कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेगी.
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि विधानसभा सत्र सत्र के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई. इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों की तैनाती विभिन्न बैरियर्स और विधानसभा के अंदर व बाहर तैनाती कर दी गई. इसके अतिरिक्त 3 पीएससी कंपनी आउट ऑफ कॉर्डन में तैनात की गई है. साथ ही पुलिस बल को ड्यूटी के लिए ब्रीफिंग भी कर दी है और जुलूस निकलने के लिए पुलिस द्वारा शहर में रुट निर्धारित कर दिए गए हैं और जहां से भी जुलूस आएगा वहां से रूट डायवर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details