उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए 'मित्र पुलिस' को ट्रेंड करेगी यूएस एंबेसी - Crime News

देहरादून पुलिस ने साइबर क्राइम के साथ ही फर्जी वीजा, टिकट और विदेश में नौकारी दिलाने के नाम पर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जो कि दून पुलिस के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं

यूएस एंबेसी करेगी मित्र पुलिस की मदद.

By

Published : Jun 1, 2019, 5:23 PM IST


देहरादून: राजधानी में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देना, फर्जी टिकट और वीजा सहित साइबर क्राइम लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दून पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इस तरह के अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए अब दून पुलिस यूएस एम्बेसी के एक्सपर्टों से ट्रेनिंग लेगी.

यूएस एंबेसी करेगी मित्र पुलिस की मदद.

पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे

अगर सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द ही यूएस एम्बेसी के एक्सपर्ट उत्तराखंड पुलिस को ऐसे अपराधों से निपटने के टिप्स देंगे. इस ट्रेनिंग की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आम जनता भी हिस्सा ले सकती है.

पढ़ें-मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना

देहरादून पुलिस ने साइबर क्राइम के साथ ही फर्जी वीजा, टिकट और विदेश में नौकारी दिलाने के नाम पर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बावजूद इसके लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जो कि दून पुलिस के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं. जिसके कारण इस तरह के मामलों से निपटने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस को यूएस एम्बेसी का सहारा लेना पड़ रहा है.

पढ़ें-13 साल से अधर में लटका अस्पताल का निर्माण, ग्रामीण ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

यूएस एम्बेसी से टिप्स लेकर दून पुलिस ऐसे अपराधों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. जिसके लिए जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें यूएस एम्बेसी के एक्सपर्ट दून पुलिस के अधिकारियों को इस तरह के अपराधों से निपटने के तरीके बताएंगे.

पढ़ें-वन्यजीवों के रेस्क्यू के तरीकों पर वन मंत्री हरक सिंह से उठाए सवाल, बोले- पुराने उपकरणों से ही किया जा रहा काम

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में यूएस एंबेसी के अधिकारी से मुलाकात कर कई अहम बातों पर चर्चा की गई. इस दौरान देहरादून के इंस्पेक्टरों को विशेष ट्रेनिंग देने की भी बात की गई. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम, धोखाधड़ी जैसे अपराधों से निपटने के लिए जल्द ही कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details