देहरादूनःनेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को खोलने की कवायद तेज हो चुकी है. इसी के तहत सरकार रानी पोखरी में यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल इसके विरोध में लगा हुआ है. यूकेडी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूनिवर्सिटी को पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए. जिससे पहाड़ों का विकास हो सके. साथ ही कहा कि यहां पर यूनिवर्सिटी खोलना पहाड़ के हितों के विरूद्ध है.
बता दें कि उत्तराखंड राज्य के लिए बीते 2010 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्वीकृत हुआ था, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण आज तक लॉ यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई है. उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को डोइवाला विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त कोई जगह नहीं दिखाई देती है. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी पहाड़ी क्षेत्र में खोली जानी चाहिए.