उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के OSD से मुलाकात के दौरान महिला ने किया फेसबुक लाइव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने बताया कि सचिवालय में सीएम के ओएसडी से मुलाकात के दौरान यूकेडी नेताओं द्वारा उपद्रव किया गया. इसकी जांच की जा रही है. मामले में अगर दोनों नेता दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

यूकेडी नेता गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2019, 9:09 PM IST

देहरादून: सचिवालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी से मुलाकात के दौरान फेसबुक लाइव कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान महिला के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सचिवालय से बाहर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की नेता प्रमिला रावत ऑल वेदर रोड को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी. वहां सीएम के नहीं होने पर वो अपने साथी गणेश भट्ट के साथ ओएसडी अभय रावत से मुलाकात करने पहुंची. मुलाकात के दौरान ही गणेश भट्ट फेसबुक पर लाइव करने लगे, जिस पर विवाद खड़ा हो गया. वहां मौजूद कुछ और लोगों के साथ भी महिला की कहासुनी हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डालनवाला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यूकेडी नेता गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने बताया कि सचिवालय में सीएम के ओएसडी से मुलाकात के दौरान यूकेडी नेताओं द्वारा उपद्रव किया गया. इसकी जांच की जा रही है. मामले में अगर दोनों नेता दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि यूकेडी नेता प्रमिला रावत ऑल वेदर रोड की गुणवत्ता को लेकर सचिवालय में सीएम के ओएसडी से मुलाकात करने गईं थीं. इस दौरान वहां देवप्रयाग विधायक के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने प्रमिला रावत के साथ अभद्रता की. जिसके बाद पुलिस ने प्रमिला को ही गिरफ्तार कर लिया.

फोन पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी ने बताया कि प्रमिला ऑल वेदर रोड की शिकायत लेकर आईं थीं. इस संबंध में प्रमिला कुछ वीडियो और फोटो देने वाली थीं, लेकिन आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान यूकेडी नेता वीडियो बनाने लगे, जिससे साफ पता चल रहा है कि ये मुलाकात राजनीति से प्रेरित थी. घटना के बाद दोनों को सचिवालय से बाहर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details