देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कार में लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों से नकदी, जेवरात ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी का सारा सामान भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस की पकड़ से गिरोह के 4 सदस्य फरार है, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
मामला 22 जनवरी को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मथुरा वाला निवासी सुभाष डबराल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वे 20 जनवरी की सुबह देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए बस के इंतजार में पुरानी बाईपास चौकी के पास खड़े हुए थे. इसी बीच उन्होंने एक कार से लिफ्ट ली. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी.
डोइवाला के पास कार चालक द्वारा बताया गया कि यह कार बैंक की है यदि आपके पास कुछ पैसा जेवर है तो इसे अलग रख दो कार को चेक करना पड़ता है. यहां से रसीद लेनी पड़ती है. कार में बैठे पीछे वाले लोगों द्वारा कार चालक को अपनी नकदी जेवर दिए गए. जिसके बाद उसने भी अपना पर्स, atm और बैग में रखे रुपए चालक को दे दिये. कुछ दूरी चलने पर चेकिंग के नाम पर कार से नीचे उतार कर फरार हो गये.