देहरादून: राजधानी में एसआईटी की कार्रवाई के बाद भी जमीन और घरों की ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जाखन से सामने आया है. जहां जमीन दिलाने के नाम पर परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग से तीस लाख रुपए की ठगी की गई. ठगी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राजपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं.
राजधानी में इस बार जाखन क्षेत्र में जमीन की बिक्री को लेकर ठगी का मामला सामने आया है.जिसमें उप परिवहन आयुक्त को जाखन के रहने वाले कपूर परिवार ने चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले सुधांशु गर्ग और कपूर परिवार से बीच 80 गज जमीन का सौदा हुआ था. जिसके बाद सुधांशु गर्ग ने कपूर परिवार को 30 लाख रुपए भी दिये थे.
पढ़ें-डायबिटीज मरीज रहें सावधान, शुगर फ्री प्रोडक्ट्स ले सकते हैं आपकी जान