देहरादून: परिवहन विभाग बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अब परिवहन विभाग सिटी बसों में बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित करने जा रहा है. जिससे जरुरतमंद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. एक मार्च को होने वाले विभाग की बैठक में इस विचार पर फैसला किया जायेगा.
बुजर्गों और दिव्यांगजनों के लिए परिवहन विभाग शुरू करेगा नई पहल, जल्द लेगा ये बड़ा फैसला
परिवहन विभाग सिटी बसों में बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित करने जा रहा है.विभाग एक मार्च को होने वाली विभागीय बैठक में इस पर फैसला ले सकता है.
दरअसल, राजधानी की सिटी बसों में हजारों लोग सफर करते हैं. जिसमें अक्सर देखा जाता है कि बसों में भीड़ होने के कारण कई जरुरतमंद लोगों को सीट नहीं मिल पाती. बात अगर बुजर्गों और दिव्यांगजनों की करें तो उनके लिए ये और बड़ी समस्या है. क्योंकि अभी तक सिटी बसों में उनके लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. लेकिन अब परिवहन विभाग इस पर विचार करने की सोच रहा है.जिसके बाद बुजर्गों और दिव्यांगजनों को इसका फायदा मिल सकता है. फिलहाल विभाग एक मार्च को होने वाली विभागीय बैठक में इस पर फैसला ले सकता है.
इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चन्द पीठोई ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को इस बारे में काफी सुझाव आये थे. जिसके बाद विभाग ने सिटी बस में सीटें आरक्षित करने पर विचार किया है. उन्होंने कहा कि इस पर फैसला 1 मार्च की प्रस्तावित बैठक में लिया जाएगा.