उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर जहां-तहां गाड़ियां पार्क करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त, लगा रही ऐसे बोर्ड - देहरादून न्यूज

राजधानी में अनाधिकृत पार्किंग करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. यातायात पुलिस शहर में नो पार्किंग जोन को चिन्हित करने का काम रही है और कई जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं.

ट्रैफिक पुलिस सख्त

By

Published : May 13, 2019, 9:54 PM IST

देहरादून: शहर में वाहन स्वामी सड़क के किनारे जहां भी जगह मिलती थी वहीं पर ही अपनी गाड़ी पार्क कर देते थे. लेकिन अब गाड़ी पार्क करने के लिए वाहन स्वामी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन स्वामियों पर लगाम कसने के लिए नो पार्किंग के बोर्ड लगाने शुरू कर दिये हैं.

अनाधिकृत पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

अगर कोई नो पार्किंग जगह पर वाहन स्वामी अपना वाहन खड़ा करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस शहर में नो पार्किंग जोन को चिन्हित करने का काम रही है और कई जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगाने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की तैयारियां पूरी, जल्द घोषित होंगे परिणाम

देहरादून में नो पार्किंग में वाहन स्वामी द्वारा वाहन खड़ा करने से कई बार जाम की स्थिति बन जाती है. इस तरह के जाम से निपटने के लिए अब यातायात पुलिस ने नो पार्किंग वाली जगह को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. जगह को चिन्हित करने के बाद नो पार्किंग के बोर्ड लगाने का काम शुरू करेगा, हालांकि यातयात पुलिस ने अब तक काफी जगह नो पार्किंग बोर्ड लगा दिए हैं.

इन जगहों पर लगे नो पार्किंग जोन के बोर्ड

  • सीएमआई से आराघर चौक के बीच
  • घंटाघर से दर्शन लाल चौक के बीच
  • सुभाष रोड सचिवालय के सामने
  • राजपुर रोड पर सचिवालय के सामने
  • दिलाराम चौक से यूकेलिप्टिस के बीच
  • दर्शन लाल चौक
  • 6 नंबर पुलिया
  • चकराता रोड
  • दिलाराम चौक से यूकेलिप्टिस के बीच
  • डी एल कट बंद
  • विशाल मेगा मार्ट ग्रेट वैल्यू

दूसरी ओर एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक जगह चिन्हित किये हैं जहां पर नो पार्किंग के बोर्ड नहीं लगे हुए हैं और कार्रवाई के तहत बोर्ड लागये जा रहे हैं, क्योंकि चालानकर्ता द्वारा नो पार्किंग से गाड़ियां लिफ्ट होती हैं.

साथ ही जो वाहन स्वामी अपना वाहन नो पार्किंग जोन में पार्क करता है और ऐसी जगह चिन्हित हो तभी हम उस पर कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. लगभग अब तक 18 बोर्ड लगाये जा चुके हैं और नो पार्किंग चिन्हित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details