उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस के दावे हुए फेल तो बनाने लगे चारधाम यात्रा मार्गों की बदहाली का बहाना, पढ़ें क्या कहते हैं अधिकारी

By

Published : Jun 1, 2019, 10:54 PM IST

चारधाम यात्रा के अधिकांश मार्गों पर देर रात तक ट्राफिक जाम लगा रहता है. इससे तीर्थ यात्री परेशान हो रहे हैें. यात्रा के शुरुआती दिनों में पुलिस मुख्यालय द्वारा इस बार विशेष तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने की बात कही गई थी, जो फेल होती नजर आ रही है.

ट्राफिक जाम

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. ऐसे में प्रतिदिन देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थ यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश से अलग-अलग धामों में प्रस्थान कर रहे हैं. यात्रा सीजन के दौरान चारधाम की ओर जाने वाले सड़कों पर यातायात सुबह से लेकर देर शाम तक पूरी तरह से बदहाल है. जबकि यात्रा के शुरुआती दिनों में पुलिस मुख्यालय द्वारा इस बार विशेष तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने की बात कही गई थी, जो फेल होती नजर आ रही है.

चारधाम यात्रा के मार्गों पर जाम लगने से तीर्थ यात्री हलाकान हो रहे हैं.

पुलिस द्वारा हरिद्वार मार्ग से लेकर ऋषिकेश तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को सुचारू करने की दिशा में पर्यटकों को काफी हद तक राहत देने के दावे किए गए थे.

इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक जाम लगने की सूरत में संबंधित स्थानों के विशेष ड्यूटी कर्मियों को निलंबित करने तक के निर्देश दिए गए थे, लेकिन हरिद्वार से पहले आने वाले रुड़की स्टेशन से लेकर ऋषिकेश तक तीर्थयात्री जाम में फंसे रहते हैं.
अब ट्रैफिक जाम का ठीकरा सड़कों के निर्माण कार्य पर

उधर रुड़की और हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश चारधाम यात्रा जाने वाले मार्गों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के संबंध में पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने अब अपने दावों से इतर होते हुए चारधाम व राष्ट्रीय मार्गों पर चल रहे फोरलेन व अन्य निर्माणधीन कार्यों के व्यवधान के कारण बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का रोना रो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी

डीजी अशोक कुमार के मुताबिक 15 मई से लेकर 15 जून तक यात्रा सीजन चरम पर रहती है, ऐसे में दिल्ली और यूपी से आने वाला यातायात रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून तक के राष्ट्रीय मार्ग में पहले से चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की वजह से बाधित हो रहा है.

राष्ट्रीय मार्गों पर व्यवधान की वजह से ट्रैफिक को बहाल रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि लगातार पुलिस अपनी ओर से यात्रा मार्ग पर यातायात को सुचारू करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details