देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. ऐसे में प्रतिदिन देश-विदेश से आने वाले लाखों तीर्थ यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश से अलग-अलग धामों में प्रस्थान कर रहे हैं. यात्रा सीजन के दौरान चारधाम की ओर जाने वाले सड़कों पर यातायात सुबह से लेकर देर शाम तक पूरी तरह से बदहाल है. जबकि यात्रा के शुरुआती दिनों में पुलिस मुख्यालय द्वारा इस बार विशेष तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने की बात कही गई थी, जो फेल होती नजर आ रही है.
पुलिस द्वारा हरिद्वार मार्ग से लेकर ऋषिकेश तपोवन तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को सुचारू करने की दिशा में पर्यटकों को काफी हद तक राहत देने के दावे किए गए थे.
इतना ही नहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक जाम लगने की सूरत में संबंधित स्थानों के विशेष ड्यूटी कर्मियों को निलंबित करने तक के निर्देश दिए गए थे, लेकिन हरिद्वार से पहले आने वाले रुड़की स्टेशन से लेकर ऋषिकेश तक तीर्थयात्री जाम में फंसे रहते हैं.
अब ट्रैफिक जाम का ठीकरा सड़कों के निर्माण कार्य पर