देहरादूनःलोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान तेज होता जा रहा है. राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं कांग्रेस बीजेपी के संकल्प पत्र को छलिया पत्र बता रही है.
कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्मानी ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र को छल पत्र बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घोषणा पत्र 2014 में जारी किया था, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.
राजेश धर्मानी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह जनता को गुमराह करने वाला है. भाजपा ने 2014 में वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे, लेकिन रोजगार की बजाय जीएसटी और नोटबंदी के कारण चार करोड़ सत्तर लाख लोग बेरोजगार हो गए.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जबकि आज किसानों की हालत बहुत बदतर है. किसानों को सिंचाई की सुविधा उन्नत बीज देने में सरकार असफल साबित हुई है. वहीं किसानों ने जब आंदोलन की राह पकड़ी और किसान दिल्ली की ओर आये तो प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात तक करना उचित नहीं समझा. सुरक्षा, महंगाई, आतंकवाद, बेरोजगार आदि मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र की नकल कांग्रेस के घोषणा पत्र से की है.