देहरादूनःगुरुवार को पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास में भी भव्य होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर ई
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा के आधार पर हम लोगोंटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को रंगों के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी. के बीच में जाएंगे और लोगों का जनमत बीजेपी के साथ रहेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह पर्व सौहार्द का प्रतीक है और हमें इस पर्व पर आप से गिले-शिकवे, मनमुटाव खत्म कर एक दूसरे को गले लगा कर रंगों में सराबोर होकर होली मनानी चाहिए.
त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड की प्रकृति से होली को जोड़ते हुए कहा कि होली वसंत ऋतु की शुरुआत के साथ होती है और इसके साथ ही हमारी प्रकृति एक नया चोला ओढ़ती है. उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के साथ ही उत्तराखंड में पेड़-पौधे, कलियां, फूल नई उमंग के साथ अपनी शुरुआत करते हैं और उत्तराखंड की प्रकृति एक नए स्वरूप में नजर आती है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सभी इस पर्व को सौहार्द के साथ नई उमंग के साथ मनाएं.