उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दायित्व पर मंथन - उत्तराखंड न्यूज

राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है. राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है और रैली को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपने को लेकर मंथन का दौर जारी है.

राहुल गांधी की रैली

By

Published : Mar 7, 2019, 9:11 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी 16 मार्च को राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की. बैठक में वर्तमान विधायकों सहित विधानसभा प्रत्याशियों, मेयर व मेयर प्रत्याशियों, जिला, महानगर अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों ने भाग लिया.

राहुल गांधी 16 मार्च को राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की

राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है. राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है और रैली को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपने को लेकर मंथन का दौर जारी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परेड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर बीते बुधवार को देहरादून और हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. उसी कड़ी में गुरुवार को फिर से जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्ष सहित फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशनों से चर्चा की गई.

उन्होंने विश्वास जताया कि देहरादून में राहुल गांधी की ऐतिहासिक जनसभा होगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव सामने है, ऐसे में कांग्रेस कटिबद्ध है कि 2019 के चुनाव में भाजपा को परास्त करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. वर्तमान में जो हालात व परिस्थितियां बनी हुईं हैं, उसके अनुसार 2019 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है.

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जो कार्यक्रम जारी हुए हैं उसमें सबसे पहले उत्तराखंड में राहुल गांधी का दौरा तय हुआ है, जो हर्ष का विषय है, उन्होंने कहा कि तमाम तरह के वातावरण के बीच राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा महत्वपूर्ण है. इसलिए उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. साथ ही उनके आने से भ्रम की स्थिति भी दूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details