उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी मंदिर समिति

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 7 मई,  9 मई को केदारनाथ, 10 मई को बदरीनाथ के कपाट यात्रियों के लिए खोले जाएंगे. चारधाम यात्रा के लिए मंदिर समिति लगातार तैयारियों में जुटी हुई है.

चारधाम यात्रा

By

Published : Apr 14, 2019, 8:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में चार धाम यात्रा एक महीने बाद शुरू होने जा रही है, लेकिन अभी तक यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया है. वहीं चारधाम यात्रा के लिए मंदिर समिति लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. अधिकारियों के साथ-साथ मंदिर समितियों को काम करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो गईं हैं.
आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 7 मई, 9 मई को केदारनाथ, 10 मई को बदरीनाथ के कपाट यात्रियों के लिए खोले जाएंगे. यात्रा शुरू होने में एक महीना ही रह गया है, लेकिन अब तक यात्रा सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य नहीं हुआ है.

चार धाम यात्रा में उत्तराखंड में लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं और उनके रहने आने की सभी सुविधाएं उत्तराखंड सरकार के साथ चारधाम मंदिर समिति की जिम्मेदारी होती है. सुचारू व्यवस्था के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गए है.

वहीं चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चारधाम समिति के उपाध्यक्ष ने बताया कि इस बार यात्रा बहुत अच्छी होगी, क्योंकि इस बार देर से चार धाम के कपाट खुल रहे हैं और चुनाव के कारण चार धाम यात्रा की तैयारियों में रुकावट आई थी, जिससे कई सारी समस्याएं चारधाम यात्रा की तैयारियों में भी आईं हैं.

यह भी पढ़ेंः झूला टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

इन तैयारियों के लिए अधिकारियों के साथ मंदिर समितियों को काम करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details