उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट में अब 'माउस' नहीं कर पाएगा फेल, अंगुलियां देंगी जवाब - टच स्क्रीन कंप्यूटर

देहरादून आरटीओ कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट देने पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो टच स्क्रीन कंप्यूटर लगा दिए गए हैं. जिसकी मदद से अब बिना माउस का इस्तेमाल किए भी लोग आसानी से ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे.

आरटीओ कार्यालय

By

Published : Apr 14, 2019, 7:28 PM IST

देहरादूनः कंप्यूटर का माउस चलाने में आ रहीं दिक्कतों के चलते यदि आप बार-बार आरटीओ में होने वाले ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल हो रहे हैं तो आपके लिए ये बड़ी राहत की खबर है.

देहरादून आरटीओ कार्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट देने पहुंचने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो टच स्क्रीन कंप्यूटर लगा दिए गए हैं. जिसकी मदद से अब बिना माउस का इस्तेमाल किए भी लोग आसानी से ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे.

लोगों की सुविधा के लिए आरटीओ कार्यालय में टच स्क्रीन कंप्यूटर लगाए गए हैं.
बता दें की अब तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आने वाले लगभग 40 फीसदी लोग ऑनलाइन टेस्ट में इस वजह से फेल हो जाते थे, क्योंकि उन्हें कंप्यूटर का माउस चलाना सही ढंग से नहीं आता था.

ऐसे में आम लोगों की शिकायतों का ख्याल रखते हुए आरटीओ ने अब ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट के लिए दो टच स्क्रीन कंप्यूटर लगा दिए हैं. जिसकी वजह से अब लोग आसानी से ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट दे रहे हैं.


गौरतलब है कि ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में यातायात नियमों की जानकारी पर आधारित 15 सवाल किए जाते हैं, जिसमें से परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी प्रश्नों का सही उत्तर देना जरूरी है. यानी कि 15 में से 9 प्रश्नों का सही उत्तर देने पर ही आप पास हो पाएंगे.

वहीं सिर्फ 30 सेकंड का समय एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए दिया जाता है. ऐसे में माउस चलाने में पेश आने वाली दिक्कतों के चलते जो लोग अब तक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते थे, अब टच स्क्रीन कंप्यूटर के माध्यम से वे लोग भी असानी से ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः मलबा गिरने से केदारनाथ हाई-वे दो घंटे रहा बाधित, कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू हुआ मार्ग

एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि अब दो टच स्क्रीन कंप्यूटर लगा दिए गए हैं. जिससे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को दिक्कतों का समाना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details