देहरादून: आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है. चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद के अंदर बॉर्डर और बैरियर पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जै रही है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर फोन की कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. उस मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया से पहले वायरलेस सेट लगाने के आदेश दिए गए हैं.