उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश - dehradun

आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

By

Published : Apr 8, 2019, 4:20 AM IST

देहरादून: आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा गया है. चुनाव प्रक्रिया के चलते जनपद के अंदर बॉर्डर और बैरियर पर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जै रही है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर फोन की कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है. उस मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया से पहले वायरलेस सेट लगाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें:चुनाव में गायब हुईं क्षेत्रीय बोलियां, इस तरह से कुमाऊंनी लोगों को जागरूक कर रहा निर्वाचन विभाग

निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग दस्ते के जरिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 8 अप्रैल से जनपद के सभी बैरियर पर अवैध नगदी को लेकर चेकिंग अभियान में तेजी लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details