उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के नामी प्रत्याशी हैं वकील तो कुछ पोस्ट ग्रेज्युट, ये है इनकी शैक्षणिक योग्यता - शैक्षणिक योग्यता

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी एलएलबी हैं तो वहीं भाजपा के कुछ प्रत्याशी सिर्फ बारहवीं पास हैं. हालांकि प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की बात करें तो तमाम प्रत्याशी के पास पोस्ट ग्रेज्युट की डिग्री है.

उत्तराखंड के अधिकांश लोकसभा प्रत्याशी उच्च शिक्षित हैं.

By

Published : Mar 31, 2019, 10:24 PM IST

देहरादूनःलोकसभा चुनाव 2019 की उल्टी गिनती शुरू ही गयी है. उत्तराखंड की लोकसभा की पांचों सीटों पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, अगर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी एलएलबी हैं तो वहीं भाजपा के कुछ प्रत्याशी सिर्फ बारहवीं पास हैं. हालांकि प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्रों की बात करें तो तमाम प्रत्याशी के पास स्नातक की डिग्री है तो कई प्रत्याशी ऐसे भी है जो सिर्फ बारहवीं पास है.

  • टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह सिर्फ बारहवीं पास हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह ने रत्ना राजे लक्ष्मी कॉलेज, काठमांडू, नेपाल से सन 1971 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया था.
  • टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने दो बार स्नातक किया है. प्रीतम सिंह ने डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून से साल 1979 में बीए और साल 1983 में एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता

  • पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की बात करें, तो तीरथ सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर से साल 1992 में समाजशास्त्र से एमए की डिग्री प्राप्त की है.
  • पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी ने साल 2005 में अमेरिका के केलॉग्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता

  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की बात करे तो अजय टम्टा सिर्फ बारहवीं पास है. साल 1993 में अजय टम्टा ने कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़, अल्मोड़ा से बारहवीं उत्तीर्ण किया था.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की बात करे तो कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से साल 1981 में एमए की डिग्री, साल 1982 में बीएड की डिग्री और साल 1991 में एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने संगठन महाविद्यालय, अल्मोड़ा से साल 1984 में विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की बात करें, तो हरीश रावत ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से साल 1979 में एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
  • यह भी पढ़ेंः संकट में 'अन्नदाता': खेत में खड़ा गन्ना कटा नहीं, सताने लगी बुआई की चिंता, 'ऊपरवाला' भी दे रहा दगा

    हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता

    • हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की बात करें तो रमेश पोखरियाल ने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर से एमए की डिग्री और डी लिट व पीएचडी की है.
    • हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीश कुमार ने एमए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है.

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details