देहरादून:राजधानी में रहने वाले सुमित कुमार ने अपनी शादी के मौके पर बारातियों से 167 यूनिट रक्तदान करा कर मिसाल कायम की है.अब सुमित अपनी पत्नी प्रीति के साथ मिलकर समाज सेवा की इस मुहिम को एक कदम और आगे लेकर जाना चाहते हैं. सुमित प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए काम करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने योजना भी बना ली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सुमित और उनकी पत्नी ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की.
देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाले सुमित एक समाजसेवी संस्था से जुड़े हुए हैं. सुमित कुमार ने अपनी शादी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की है. शनिवार को सुमित ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के पुरकाजी में रहने वाली प्रीति से शादी की. बारात ले जाने से पहले उन्होंने 167 यूनिट रक्त दान करवाया. Etv भारत से बात करते हुए सुमित ने बताया कि आगे भी वे लगातार समाज सेवा के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाज सेवा के इस जुनून में अब उनकी पत्नी के सहयोग से उनकी ताकत दोगुनी हो जाएगी.