उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी से पहले सुमित ने करवाया 167 यूनिट रक्तदान, अब गर्भवती महिलाओं के लिए तोड़ेंगे पुस्तैनी गौशाला

देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाले सुमित एक समाजसेवी संस्था से जुड़े हुए हैं. सुमित कुमार ने अपनी शादी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की. शनिवार को सुमित ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के पुरकाजी में रहने वाली प्रीति से शादी की. बारात ले जाने से पहले उन्होंने 167 यूनिट रक्त दान करवाया.

शादी के दिन सुमित ने पेश की मिसाल

By

Published : Apr 21, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 8:23 PM IST

देहरादून:राजधानी में रहने वाले सुमित कुमार ने अपनी शादी के मौके पर बारातियों से 167 यूनिट रक्तदान करा कर मिसाल कायम की है.अब सुमित अपनी पत्नी प्रीति के साथ मिलकर समाज सेवा की इस मुहिम को एक कदम और आगे लेकर जाना चाहते हैं. सुमित प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए काम करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने योजना भी बना ली है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सुमित और उनकी पत्नी ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बात की.

शादी के दिन सुमित ने पेश की मिसाल


देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाले सुमित एक समाजसेवी संस्था से जुड़े हुए हैं. सुमित कुमार ने अपनी शादी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की है. शनिवार को सुमित ने उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के पुरकाजी में रहने वाली प्रीति से शादी की. बारात ले जाने से पहले उन्होंने 167 यूनिट रक्त दान करवाया. Etv भारत से बात करते हुए सुमित ने बताया कि आगे भी वे लगातार समाज सेवा के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाज सेवा के इस जुनून में अब उनकी पत्नी के सहयोग से उनकी ताकत दोगुनी हो जाएगी.


भविष्य की योजना पर बात करते हुए सुमित ने कहा कि रोटी बैंक, रक्तदान जैसे समाज सेवा के काम तो वे करते ही रहेंगे. लेकिन अब वे प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए काम करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है. इसके लिए सुमित ने अपने घर के एक हिस्से में बनी गौशाला को उजाड़ कर गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए आवास बनाने की योजना बनाई है. जिससे दूर-दराज से आने वाले गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके. उन्होंने कहा कि इस आवास में पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ऐसी गर्भवती महिलाओं को रखा जा सकेगा जो की चिकित्सा सुविधाओं से दूर हैं. वे यहां पर उन महिलाओं को एम्बुलेंस, डॉक्टर सहित तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवाएंगे.


बता दें कि जिस जगह पर सुमित और उनकी पत्नी गर्भवती महिलाओं के लिए आवास की योजना बना रहे हैं वंहा पर सुमित की पुश्तैनी गौशाला है. सुमित ने बताया कि वो पहाड़ की गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए अपनी गौशाला को यहां से कहीं दूसरी जगह विस्थापित कर देंगे. इस जगह को समाज सेवा के लिए समर्पित करेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details