देहरादूनः खेल चाहे कोई भी हो प्रदेश के खिलाड़ी आज देशभर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. बात राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की करें तो इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 5 निशानेबाजों ने पदक अपने नाम कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
प्रदेश के अंकुर गोयल का नाम प्रदेश के ऐसे ही निशानेबाजों में शुमार है. जिन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ निशानेबाजी को अपना कैरियर चुना. वर्तमान में अंकुर का चयन भारतीय शूटिंग टीम में हो चुका है. राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में अंकुर अब तक 2 पदक जीत चुके हैं.
यही कारण है कि साल 2018 में अंकुर को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए निशानेबाज अंकुर गोयल के कोच अरुण सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशानेबाज खिलाड़ियों की अनदेखी का भी आरोप लगाया.
कोच अरुण सिंह की मानें तो प्रदेश के खिलाड़ी निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आज भी प्रदेश के खिलाड़ियों को आर्म्स लाइसेंस लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.