देहरादून:उत्तराखंड में ईटीवी भारत ने जिस रिपोर्ट के जरिए एकीकृत प्रबंधन प्रणाली यानी आईएफएमएस पर सवाल खड़े किए थे, उसी प्रणाली पर अब सचिवालय संघ ने भी नाराजगी जाहिर की है. संघ ने आईएफएमएस प्रणाली के व्यवस्थित रूप से काम न करने की शिकायत वित्त विभाग के अधिकारियों से की है. संघ के प्रतिनिधि विनय पंत की मानें तो देहरादून में बीडीओ द्वारा इस काम में लापरवाही बरती जा रही है. जिसके कारण काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. संघ ने वित्त विभाग से नाराजगी जाहिर की है. हालांकि संघ यह भी मानता है कि यह व्यवस्था आने वाले दिनों में कर्मचारियों के लिए बेहतर होगी, लेकिन फिलहाल इस व्यवस्था के लागू होने के 2 महीने बाद भी विभाग इसे सुचारू नहीं कर पा रहा है जिस पर संघ ने चिंता जताई है.
ईटीवी भारत के IFMS सवाल पर सचिवालय संघ ने भी जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला - Uttarakhand News
एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली को लेकर सबसे पहली शिकायत सॉफ्टवेयर में खामी से जुड़ी है. कहा जा रहा है कि संबंधित सॉफ्टवेयर में आसानी से विभागों द्वारा वेतन या पेंशन को लेकर जानकारियां अपलोड नहीं हो पा रही हैं. जिस कारण समय से वेतन कर्मचारियों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली को लेकर शिकायतें
एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली को लेकर सबसे पहली शिकायत सॉफ्टवेयर में खामी से जुड़ी है. कहा जा रहा है कि संबंधित सॉफ्टवेयर में आसानी से विभागों द्वारा वेतन या पेंशन को लेकर जानकारियां अपलोड नहीं हो पा रही हैं. जिस कारण समय से वेतन कर्मचारियों तक नहीं पहुंच पा रहा है. आईएफएमएस में कर्मचारियों के औपचारिक मात्र प्रशिक्षित होने और कई जगहों पर इंटरनेट की उचित व्यवस्था न होने के कारण भी इस प्रणाली में समस्या आ रही है. ईटीवी भारत में इस मामले पर आधी-अधूरी तैयारी के साथ वित्त विभाग द्वारा आईएफएमएस प्रणाली को लागू करने की रिपोर्ट प्रसारित की थी. जिसको मानते हुए अब सचिवालय संघ ने भी प्रणाली में आ रही दिक्कतों को देखते हुए वित्त विभाग को शिकायत की है.
यह बात सच है कि आईएफएमएस प्रणाली व्यवस्था को पारदर्शी और कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए ही लागू की गई है, लेकिन इसे पूरी तैयारी के साथ लागू नहीं किया गया. जिसके कारण कर्मचारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यदि इस व्यवस्था को बेहतर होमवर्क के साथ लागू किया जाता तो निश्चित तौर यह कर्मचारियों और विभाग दोनों के लिए फायदेमंद साबित होती.