उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोहित शेखर हत्याकांड: तकरार में बदला रोहित-अपूर्वा का प्यार, जानें गुनाह के कबूलनामे का 'काला' सच - अपूर्वा शुक्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा कि संपति विवाद, गृह क्लेश और आपसी विवाद ये सभी वे कारण रहे जिससे कि अपूर्वा और रोहित के प्यार का सफर इस खौफनाक मोड पर पहुंच गया. जहां रोहित को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

रोहित शेखर हत्याकांड

By

Published : Apr 24, 2019, 6:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:55 PM IST

देहरादून: कुछ ही महीनों पहले पिता को नम आंखों से विदाई देने वाले रोहित शेखर ने कभी नहीं सोचा होगा कि वे इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह जाएंगे. अभी पिता के जाने के दुख से शेखर का परिवार उबर भी नहीं पाया था कि असमय रोहित की मौत ने उसके परिवार को जड़ तक हिला दिया. रोहित की असमय मौत पर हैरानी जताते हुए जब दिल्ली पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो जो निकलकर सामने आया उसने सबको चौंका दिया.

रोहित शेखर हत्याकांड: जानें गुनाह के कबूलनामे का 'काला' सच
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जैसे-जैसे मामले की तहकीकात करते हुए आगे बढ़ती गई वैसे वैसे परतें खुलती चली गईं. घरवालों और रोहित की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने रोहित को पत्नी अपूर्वा शुक्ला पर शिकंजा कसना शुरू किया.

पढ़ें-रोहित शेखर हत्याकांड: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कहा- अपूर्वा ने गला और मुंह दबाकर मारा

जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ती गई अपूर्वा मामले में मुख्य आरोपी साबित होती चली गई. जिसके बाद आज अपूर्वा शुक्ला ने दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के सामने अपना गुनाह कबूल किया. अपूर्वा ने माना कि रोहित की मौत से पहले वह उसके कमरे में मौजूद थी.

पढ़ें-रोहित शेखर मर्डर केस: एडवोकेट पत्नी अपूर्वा अरेस्ट, गुनाह कबूला


बता दें इस मामले में शक की सुई रोहित की पत्नी अपूर्वा, नौकर गोलू और चालक अखिलेश के आसपास घूम रही थी. अपूर्वा के गुनाह कबूलने के साथ ही रोहित की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझ गई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर दिल्ली साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

पढ़ें-रोहित शेखर हत्याकांड: अपूर्वा की गिरफ्तारी से पहले बोले पिता- मेरी बेटी बेगुनाह

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी राजीव रंजन ने बताया कि रोहित की हत्या किसी योजना के तहत नहीं की गई थी. पुलिस जांच में पता चला है कि पहले लिव इन में रहने वाले रोहित-अपूर्वा शादी के बाद अलग-अलग कमरों में सोते थे, जो कि खटकने वाली बात थी.

राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले दो दिनों के भीतर मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक और फॉरेसिंक जांच के आधार पर साक्ष्यों को पुख्ता करने में जुटी है जिससे अपराधी को उसके गुनाह की सजा दी जा सके.

बहरहाल, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि संपति विवाद, गृह क्लेश और आपसी विवाद ये सभी वे कारण रहे जिससे कि अपूर्वा और रोहित के प्यार का सफर इस खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया. जहां रोहित को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. शादी के मंडप पर लिए गये सात फेरों में साथ चलने का वचन कुछ ही महीनों में रोहित की सांसों के साथ टूट गया और जो रह गया वो प्यार के रिश्ते के लिए किसी 'कलंक' से कम नहीं है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details