दिल्ली/देहरादून: एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत का मामला परत दर परत खुलता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने एक नए मामले को मोड़ दे दिया है. रोहित की मां ने कहा कि अपूर्वा का शादी से पहले भी किसी और से संबंध था. साथ ही उन्होंने रोहित की पत्नी अपूर्वा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रोहित शेखर को जायदाद के लिए लगातार परेशान करती थी. जिसके कारण आये दिन दोनों की लड़ाई होती रहती थी. उन्होंने बताया कि ये ही कारण है कि दोनों के रिश्ते दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मामला इतना बढ़ गया था कि तलाक तक पहुंच गया था.
अपूर्वा का शादी से पहले था संबंध
रोहित शेखर की मौत के मामले में उनकी मां ने बड़ा खुलासा किया है. रोहित की मां ने अपूर्वा और रोहित के संबंधों का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. रोहित की मां ने कहा कि शादी से पहले अपूर्वा का किसी और से संबंध था. जिसके कारण रोहित और अपूर्वा के बीच तनाव रहता था. साथ ही उन्होंने अपूर्वा पर आरोप लगाचे हुए कहा कि वे लगातार रोहित को जायदाद के लिए परेशान करती थी.