उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MeToo मामले में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार को मिली राहत - संजय कुमार को राहत

मी-टू मामले में फंसे बीजेपी नेता को राहत मिल सकती है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी से अनुसार पुलिस को पीड़ित महिला द्वारा संजय कुमार पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों में साक्ष्य नहीं मिले हैं

MeToo मामले में संजय कुमार को राहत

By

Published : Feb 24, 2019, 5:29 AM IST

Updated : Feb 25, 2019, 3:05 PM IST

देहरादून: मी-टू मामले में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच में नया मोड़ आता दिख रहा है. जिसके तहत संजय कुमार को बड़ी राहत मिल सकती है. पुलिस को संजय कुमार के खिलाफ लगाई गये दुष्कर्म के आरोपों में किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. जिसके कारण पुलिस उन पर लगाई लगाई गई धारा 370 हटाने की तैयारी में है.


ईटीवी भारत को मिली जानकारी से अनुसार पुलिस को पीड़ित महिला द्वारा संजय कुमार पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों में साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिसके कारण बीजेपी नेता संजय सिंह को इस मामले में राहत मिल सकती है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने जिन 3 अलग-अलग तारीखों में बीजेपी नेता संजय कुमार द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम देने वाली बात अपने बयानों में दर्ज कराई थी उन तारीखों में संजय सिंह कैबिनेट मंत्री की बेटी की शादी सहित अन्य कामों की वजह से तीनों तारीखों में शहर से बाहर थे. जो बात जांच में सामने आई है.


वहीं अब पुलिस बीजेपी नेता के खिलाफ छेड़छाड़ जैसी अन्य धाराओं के तहत अपनी जांच पूरी कर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर इस राजनीतिक और हाई प्रोफाइल मामले से अपना पल्ला झाड़ने जुगत में जुटी है. दरअसल पुलिस पहले दिन से इस हाईप्रोफाइल मामले में बैकफुट पर नजर आई है. जिसके कारण अभी तक इस मामले में पुलिस संजय कुमार से खुलकर पूछताछ भी नहीं कर सकी है.


बहरहाल, उत्तराखंड बीजेपी में हड़कंप मचा देने वाले इस मी-टू मामले का आखिरकार पटाक्षेप होता दिख रहा है. पुलिस इस मामले में पहले ही दिन से ही फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इस मामले में पीड़ित महिला के दिए गए बयानों के आधार पर संजय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 374 बढ़ाई गई थी. जिसके बाद इस धारा में जांच के बाद बीजेपी नेता को राहत मिलती दिख रही है

Last Updated : Feb 25, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details