देहरादून: मी-टू मामले में फंसे बीजेपी नेता संजय कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच में नया मोड़ आता दिख रहा है. जिसके तहत संजय कुमार को बड़ी राहत मिल सकती है. पुलिस को संजय कुमार के खिलाफ लगाई गये दुष्कर्म के आरोपों में किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं. जिसके कारण पुलिस उन पर लगाई लगाई गई धारा 370 हटाने की तैयारी में है.
ईटीवी भारत को मिली जानकारी से अनुसार पुलिस को पीड़ित महिला द्वारा संजय कुमार पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों में साक्ष्य नहीं मिले हैं. जिसके कारण बीजेपी नेता संजय सिंह को इस मामले में राहत मिल सकती है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने जिन 3 अलग-अलग तारीखों में बीजेपी नेता संजय कुमार द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम देने वाली बात अपने बयानों में दर्ज कराई थी उन तारीखों में संजय सिंह कैबिनेट मंत्री की बेटी की शादी सहित अन्य कामों की वजह से तीनों तारीखों में शहर से बाहर थे. जो बात जांच में सामने आई है.