देहरादूनः लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को साधने के लिए बीजेपी लगातार संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए कई लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पुरोला क्षेत्र से रवाईं जन एकता मंच के नेता दुर्गेश्वर लाल अपने तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.
इन्होंने थामा बीजेपी का दामन
- दुर्गेश्वर लाल
- चन्द्र सिंह रावत
- रमेश नोटियाल
- उमेंद्र - प्रवक्ता रवाईं जन एकता मंच
- लोकेश उनियाल, मीडिया प्रभारी रवाईं जन एकता मंच
- बलवीर राणा
- आचार्य लोकेश बडोनी
- दीपक चौहान
- सोबेन्द्र राणा, संयोजक पर्वतीय जनसेवा संगठन
- ज्ञान सिंह, ग्राम प्रधान सटूड़ी
- बरदान सिंह राणा, पूर्व प्रधान ग्राम ओसला
- राजेश सेमवाल, निवासी नौगांव
- प्रवीण चौहान
- वीर चंद्र, निवासी मोरी
- राजेश घोरियाल, निवासी पुरोला
- नीटू चौहान, निवासी मोरी
- चैन सिंह रावत, निवासी मोरी
- रिंकू डोभाल, निवासी नौगांव
- प्रीतम सिंह रावत, सीईओ, ट्रैकर इंडिया संकरी मोरी
- राजेन्द्र राणा, निवासी ओसला मोरी
- राहुल सिंह, निवासी मोरी
- रमेश सिंह, निवासी मोरी