उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का कुनबा बढ़ाने की कवायद जारी, रवाईं जन एकता मंच के 22 लोग हुए शामिल

बीजेपी ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए कई लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई.

बीजेपी का कुनबा बढ़ाने की कवायद जारी

By

Published : Mar 29, 2019, 5:04 PM IST


देहरादूनः लोकसभा चुनावों में अपनी जीत को साधने के लिए बीजेपी लगातार संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए कई लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पुरोला क्षेत्र से रवाईं जन एकता मंच के नेता दुर्गेश्वर लाल अपने तकरीबन 2 दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

रवाईं जन एकता मंच के नेता दुर्गेश्वर लाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए .

इन्होंने थामा बीजेपी का दामन

  • दुर्गेश्वर लाल
  • चन्द्र सिंह रावत
  • रमेश नोटियाल
  • उमेंद्र - प्रवक्ता रवाईं जन एकता मंच
  • लोकेश उनियाल, मीडिया प्रभारी रवाईं जन एकता मंच
  • बलवीर राणा
  • आचार्य लोकेश बडोनी
  • दीपक चौहान
  • सोबेन्द्र राणा, संयोजक पर्वतीय जनसेवा संगठन
  • ज्ञान सिंह, ग्राम प्रधान सटूड़ी
  • बरदान सिंह राणा, पूर्व प्रधान ग्राम ओसला
  • राजेश सेमवाल, निवासी नौगांव
  • प्रवीण चौहान
  • वीर चंद्र, निवासी मोरी
  • राजेश घोरियाल, निवासी पुरोला
  • नीटू चौहान, निवासी मोरी
  • चैन सिंह रावत, निवासी मोरी
  • रिंकू डोभाल, निवासी नौगांव
  • प्रीतम सिंह रावत, सीईओ, ट्रैकर इंडिया संकरी मोरी
  • राजेन्द्र राणा, निवासी ओसला मोरी
  • राहुल सिंह, निवासी मोरी
  • रमेश सिंह, निवासी मोरी

यह भी पढ़ेंः शांतिभंग के मामले 36 लोगों को समन, कांग्रेस ने लगाया विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप


वहीं, इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल ने नए सदस्यों का फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इन लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details