उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद में  मध्यस्थ बनाए जाने के बाद आध्यात्मिक गुरू रविशंकर का बड़ा बयान - फैजाबाद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को हिंदू समाज की ओर से मध्यस्थता कमेटी में सदस्य बनाया गया है.

आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को हिंदू समाज की ओर से मध्यस्थता कमेटी में बनाया गया सदस्य.

By

Published : Mar 8, 2019, 7:19 PM IST

रुद्रपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में आध्यात्मिक गुरूश्री श्री रविशंकर को हिंदू समाज की ओर से मध्यस्थता कमेटी में सदस्य बनाया गया है. राम मंदिर मुद्दे को लेकर कोर्ट ने कमेटी के सदस्यों को 8 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ऐसे में मध्यस्थता कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर आध्यात्मिक गुरूका कहना है कि इस मसले का मध्यस्थता से ही हल निकलेगा. यह देश के लिए भी अच्छा है.

आध्यात्मिक गुरूश्री श्री रविशंकर को हिंदू समाज की ओर से मध्यस्थता कमेटी में बनाया गया सदस्य.


शुक्रवार को हल्द्वानी के एक कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए आध्यात्मिक गुरूश्री श्री रविशंकर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि उन्हें अभी पता चला है कि उन्हें मध्यस्थता समिति में जगह मिली है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का मध्यस्थता और बातचीत से ही हल निकल सकता है. यह देश के लिए भी अच्छा है.

क्या है मामला
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुये इसे मध्यस्थता के लिए सौंप दिया है. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस खलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति का गठन किया है. इस समिति में श्रीश्री रविशंकर के अलावा वरिष्ठ वकील श्री राम पंचू को भी रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस विवाद को मध्यस्थता और बातचीत के जरिए ही सुलझाया जाएगा. जबकि, मध्यस्थता फैजाबाद में की जाएगी.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अध्योया मामले में मध्यस्थता कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर ओवैसी के बयान पर आध्यात्मिक गुरूचुप्पी साध गए. उन्होंने कहा कि वह पहले बयान सुनेंगे. गौरतलब है कि अध्यात्मिक गुरूश्री श्री रविशंकर को हल्द्वानी में आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. शुक्रवार को वह दिल्ली से पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद वे अपने शिष्यों के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details