उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, इस साल मई तक नहीं सताएगी गर्मी - water

प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है, उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे.

ठंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

By

Published : Mar 6, 2019, 8:55 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इस बार ठंड में हुई बरसात ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिस वजह से प्रदेश के किसानों को खासा लाभ हो रहा है. साथ ही इस बारिश को पर्यावरण के लिए भी काफी लाभदायक माना जा रहा है.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक जिस तरह प्रदेश में इस बार शीतकाल में भी अब तक बारिश का सिलसिला जारी है, उससे हवा में काफी नमी आ चुकी है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस साल पिछले कुछ सालों के मुकाबले वनाग्नि के मामले काफी कम सामने आएंगे. वहीं दूसरी तरफ लोगों को काफी लंबे समय तक यानी कि लगभग मई महीने तक गर्मी से भी राहत मिली रहेगी.

मौसम निदेशक के मुताबिक साल 2014 से लेकर 2018 तक शीतकाल में काफी कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन साल 2019 में एक बार फिर से ठंड में अच्छी खासी बारिश हुई. प्रदेश में लगभग अप्रैल माह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि अब बारिश धीरे-धीरे कम होने लगेगी.

ठंड में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

साल 2013-19 के बीच शीतकाल में हुई बारिश का आंकड़ा औसतन 106 mm था.

सालबारिशप्रतिशत
2013 261 मिलीमीटर 146% ज्यादा
2014 146 मिलीमीटर 37% ज्यादा
2015 117 मिलीमीटर 10% ज्यादा
2016 34.06 मिलीमीटर 67% कम
2017 51.02 मिलीमीटर 52% कम
2018 33.08 मिलीमीटर 68% कम
2019 202 मिलीमीटर 90 % ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details