पुलवामा शहीद मोहन लाल रतूड़ी के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिजनों से की मुलाकात, बच्चे को लिया गोद में - एएसआई मोहन लाल रतूड़ी
रैली स्थल से निकलकर राहुल गांधी शहीद एएसआई मोहन लाल रतूड़ी के घर पहुंचे. जहां राहुल ने शहीद के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान राहुल ने शहीद के परिवार को सांत्वना दिया. इससे पहले राहुल शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे.
देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून आये. इस दौरान राहुल गांधी ने परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में राहुल में देवभूमि को वीरों की भूमि बताते हुए यहां के लोगों का धन्यवाद किया. रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों से मिलने पहुंचे. राहुल गांधी ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहे.
रैली स्थल से निकलकर राहुल गांधी शहीद एएसआई मोहन लाल रतूड़ी के घर पहुंचे. जहां राहुल ने शहीद के परिजनों से बातचीत की. इस दौरान राहुल ने शहीद के परिवार को सांत्वना दिया. इससे पहले राहुल शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. वहां वह उनके पिता से मिले और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे. करीब 15 मिनट तक यहां रुके.
परेड ग्राउंड में जनता को संबोधित करते हुए भी राहुल गांधी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद किया. राहुल गांधी ने देवभूमि को वीरों की भूमि कहते हुए यहां के लोगों का धन्यवाद अदा किया. राहुल गांधी ने सेना से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि हर फोर्स में उत्तराखंड के जवान दिखाई देते हैं और रोज सीमा की रक्षा करते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे, लेकिन पीएम मोदी कॉर्बेट पार्क में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग करते रहे और वह देशभक्ति की बात करते हैं