देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में देहरादून स्थित उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन पर 12 पाउंड का केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान प्रदेश मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करके अपने तरीके से राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. साथ ही मुख्यालय के गेट के बाहर स्टॉल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया और राहुल गांधी के जन्मदिन की खुशियां मनाई.