देहरादून:राजधानी दून के निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद देहरादून शहर में कोहराम मचा हुआ है. हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने कॉलेज के सामने जमकर बवाल किया और आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
कश्मीरी छात्र की विवादित टि्प्पणी से भड़के हिंदू संगठन पढ़ें-पुलवामा अटैक: देहरादून में हाई अलर्ट, शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर रखी जा रही नजर
मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस घटना के बाद छात्र को निष्कासित कर चुका है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाहर से आए छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है. जिन कॉलेजों में कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं वहां भी पैनी नजर रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गये हैं.
पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, हर आने-जाने वाले पर रहेगी पैनी नजर
बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. जिसमें से एक आतंकी का नाम शोएब अहमद लोन है, जिसने 2015 से 2018 तक देहरादून के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई की थी. ऐसे में पुलिस अब देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर नजर रख रही है.