देहरादूनः उत्तराखंड में प्रथम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता विभिन्न राज्यों में जाकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे. इनमें से कई नेता ऑब्जर्वर के तौर पर भी तौर अपना दायित्व संभालेंगे.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आर पी रतूड़ी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के 30 नाम एआईसीसी को सौंप दिए गए हैं. इनमें से कुछ नेता राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जा रहे हैं और वहां जाकर कांग्रेस का प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि आईसीसी द्वारा जिन राज्यों में इन नेताओं को भेजा जाएगा वहां वे कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. जिन राज्यों में उत्तराखंड के निवासी अधिक तादाद में रहते हैं उन राज्यों में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी सेवाएं देंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे.
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर के चुनाव की कमान संभाल रहे हैं. इसके बाद दोनों नेता पांचवें चरण में संपन्न होने वाले मतदान तक राजस्थान की अलवर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे, जहां वे भंवर जितेंद्र सिंह को जिताने में सहयोग करेंगे.