देहरादून: 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन के लिये पहुंच सकते हैं. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने धामों की सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया है. हालांकि, मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का ये दौरा टल भी सकता है. पीएम के साथ ही संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं.
वीवीआईपी यात्रा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां की. उधर, चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र केदारधाम में वीवीआईपी आवागमन की संभावना के चलते मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी केदारधाम पहुंचे. यहां उन्होंने वीवीआईपी यात्रा को लेकर सुरक्षा सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को बनाने के दिशा निर्देश दिए.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में कई तरह की व्यवस्था में व्यवधान आ सकते हैं, जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव द्वारा केदार धाम पहुंचकर एहतियातन सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ेंः बर्फबारी के बीच श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन, 32 हजार तीर्थ यात्री कर चुके हैं दर्शन
अगले 3 दिनों में मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी सहित मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री के आपदा प्रबंधन सहित पुलिस एसडीआरएफ टीम को अलर्ट रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले 3 दिनों तक मौसम के खराब होने की आशंका के चलते पुलिस विभाग द्वारा सभी संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकताः डीजी
वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अगले 3 दिनों में मौसम खराब होने के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्था के लिए एसडीआरएफ को तैनात कर दिया गया है. सभी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक फिलहाल अभीतक चारधाम यात्रा पूरी तरह से सकुशल चल रही है.
डीजी अशोक कुमार ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब व आपातकालीन स्थिति में किसी तरह से परेशान न होकर जहां भी सुरक्षित स्थान मिलता है वहीं रुक जाएं, ताकि सूचना के मुताबिक पुलिस और एसडीआरएफ टीमों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संबंधित स्थानों पर भेजा जा सके.
हेमकुंड यात्रा समय से शुरू करने का प्रयास
वहीं एक जून से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा को लेकर महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर भारी बर्फबारी को देखते हुए लगातार सेना के जवान व पुलिस बल कार्य कर रहे हैं. उम्मीद है कि हेमकुंड की यात्रा समय पर प्रारंभ कर दी जाएगी. मौसम व किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए एसडीआरएफ के जवान अलग-अलग पड़ाव पर तैनात किये जाएंगे.