देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी विषय में मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने योग दिवस को लेकर बैठक ली, जिसमें आगामी तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही उचित दिशा निर्देश भी दिये गए. मंगलवार को सचिवालय में योग दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की. इस मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में व्यापक स्तर योगाभ्यास की व्यवस्था किये जाने के दिशा निर्देश दिये.
इस बैठक के बाद Etv भारत से बात करते हुए आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि योग दिवस पर देहरादून के पवेलियन ग्रांउड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायोगा. इस योगाभ्यास कार्यक्रम में हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे. जनपदों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे.
सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों व तहसील स्तर पर योगाभ्यास की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. योग दिवस पर जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित जनपदों के प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे.