उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीसी खंडूड़ी और कांग्रेस के बीच नजदीकियों की खबरें, BJP ने बताया अफवाह - अफवाहें

बीसी खंडूड़ी को लेकर बीजेपी अब अपने बचाव में जुट गई है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को बीजेपी ने कांग्रेस आईटी सेल का प्रपंच बताया है.

खंडूड़ी को लेकर प्रदेश में तेज हुई सियासत.

By

Published : Mar 29, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 11:56 AM IST

देहरादून:कभी 'खंडूड़ी है जरूरी' का नारा देने वाली पार्टी बीजेपी आज खंडूड़ी के नाम पर सियासत करने से भी गुरेज नहीं कर रही है. सोशल मीडिया पर बीसी खंडूड़ी की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों की खबरों को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी ने इस मामले में बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी पर इस तरह की अफवहों को फैलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि ये सब मनीष खंडूड़ी की आईटी टीम का काम है. वहीं खंडूड़ी से नजदीकियों की खबरों से कांग्रेसी नेता कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं.

खंडूड़ी को लेकर प्रदेश में तेज हुई सियासत.


चुनावी दौर में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये कम समय में अधिक लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का एक बहुत ही आसान तरीका है. ऐसे में चुनावी मौसम में खबरों की होड़ लगना लाजमी है लेकिन इन खबरों में कौन सी खबर सही है और कौन सी गलत ये जानना बहुत जरूरी है. बीसी खंडूड़ी से जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फैलाई जा रही है. जिसमें कहा गया है कि बीसी खंडूड़ी राहुल गांधी के साथ श्रीनगर में मंच साझा करेंगे. जिसे लेकर प्रदेश में इन दिनों राजनीति तेज हो गई है.


बीसी खंडूड़ी की कांग्रेस से नजदीकियों की खबरों से बीजेपी भी बचाव की मुद्रा में आ गई है. बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को मनीष खंडूड़ी की आईटी सेल का प्रपंच बताया है. मामले पर बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी अपने साथ एक आईटी टीम लेकर आए हैं. जो कि लगातार इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि बीसी खंडूड़ी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे पार्टी के वफादार सिपाही हैं तो ऐसे में इस तरह की खबरों का कोई सवाल ही नहीं उठता.


वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो इस तरह की खबरों को लेकर कांग्रेसी नेता काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्मांणी ने बीसी खंडूड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भले ही बीजेपी के लिए खंडूड़ी जरूरी न रहे हों लेकिन खंडूड़ी देश के लिए और हमारी सेना के लिए हमेशा ही जरूरी रहे हैं.

Last Updated : Mar 29, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details