देहरादून:कभी 'खंडूड़ी है जरूरी' का नारा देने वाली पार्टी बीजेपी आज खंडूड़ी के नाम पर सियासत करने से भी गुरेज नहीं कर रही है. सोशल मीडिया पर बीसी खंडूड़ी की कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों की खबरों को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी ने इस मामले में बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी पर इस तरह की अफवहों को फैलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि ये सब मनीष खंडूड़ी की आईटी टीम का काम है. वहीं खंडूड़ी से नजदीकियों की खबरों से कांग्रेसी नेता कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं.
चुनावी दौर में सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये कम समय में अधिक लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का एक बहुत ही आसान तरीका है. ऐसे में चुनावी मौसम में खबरों की होड़ लगना लाजमी है लेकिन इन खबरों में कौन सी खबर सही है और कौन सी गलत ये जानना बहुत जरूरी है. बीसी खंडूड़ी से जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फैलाई जा रही है. जिसमें कहा गया है कि बीसी खंडूड़ी राहुल गांधी के साथ श्रीनगर में मंच साझा करेंगे. जिसे लेकर प्रदेश में इन दिनों राजनीति तेज हो गई है.