देहरादून:सहसपुर पुलिस ने नाखून पॉलिश फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. जबकि गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.
सेलाकुई के शंकरपुर स्थित एक फैक्ट्री से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैकट्री से 575 किलो पोटेशियम, 975 किलोग्राम गंधक, 525 किलो कोयला पाउडर, 225 किलो पीओपी, 140 किलो पोटेशियम, गंधक और कोयले का मिश्रण, पंचशील बारूद भरे पीले रंग के पटाखों के कुल 29 कैरेट और दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है.