देहरादून:शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस हाईटेक चालान करने की कवायद पिछले एक साल से चल रही है. इसके लिए विभाग ई-चालान मशीन खरीदने में लगा हुआ था, लेकिन ई-चालान मशीन पिछले एक से साल से अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई है. सिर्फ ई-चालान मशीन की प्रक्रिया फाइलों तक ही सिमट कर रह गई है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस दोबारा से उम्मीद जता रही है कि इस महीने से ई-चालान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ई-चालान मशीन स्वाइप मशीन की तरह काम करेगी और इस मशीन से वाहन स्वामी का किसी भी प्रकार का बहाना ट्रैफिक पुलिस के सामने नहीं चल सकेगा, क्योंकि वाहन स्वामी अक्सर बहाना कर देते हैं कि कैश की समस्या है, लेकिन इस मशीन से ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी से मौके पर ही एटीम कार्ड स्वाइप करके जुर्माने की रकम वसूल सकेंगे.
यह रकम वाहन स्वामी के एकाउंट से कट जाएगी. ई-चालान मशीन आने पर ट्रैफिक पुलिस ने राहत की सांस ली थी कि मौके पर लेने वाले जुर्माने पर ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगते हैं, लेकिन अब भी ट्रैफिक पुलिस को इस मशीन का इंतजार करना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने इस कवायद को शुरू करने के लिए 136 ई चालान मशीन भी खरीद ली थी, लेकिन इनका प्रयोग अब तक नहीं कर पाई है.