रुद्रप्रयागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद लेने धाम पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में करीब आधे घंटे विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद पीएम ने गर्भगृह से बाहर निकलते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. परिसर में लोगों से मुलाकात करने के बाद पीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने उन्हें धाम के विकास कार्यों की जानकारी दी. वहीं दोपहर में केदारपुरी में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद पीएम मोदी ने सेफ हाउस में आराम किया. अब पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधि में ध्यान-साधना में लीन हो गए हैं.
गर्भगृह से निकलने के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते पीएम. पुजारी ने पीएम को पहनाई रुद्राक्ष की माला
पीएम मोदी ने भगवान को हाथ जोड़कर नमन किया और गर्भगृह में आधे घंटे तक बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद मांगा. पूजा के बाद पुजारी ने उन्हें रुद्र की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया. वहीं पीएम को विशेष शॉल भी पहनाई.
पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेते पीएम मोदी. केदारपुरी में शुरू हुई बारिश
पूजा और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने सेफ हाउस में आराम किया. वहीं केदारनाथ में हल्की बारिश शुरू हो गई है.
गुफा में शुरू किया ध्यान
पीएम मोदी विशेष पूजा अर्चना के बाद अब आदिगुरु शंकराचार्य समाधि (प्राचीन गुफा) वाले स्थान पर ध्यान-साधना कर रहे हैं. ये स्थान पीएम मोदी ने अपनी देखरेख में बनवाया है. ये पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी सक्रिय राजनीति में आने से पहले भी केदारनाथ धाम में स्थित आदिगुरू शंकराचार्य समाधि की इस प्राचीन गुफा में ध्यान साधना कर चुके हैं.
केदारधाम पहुंचे केदारधाम. पढ़ें-आदि शंकराचार्य गुफा में योग साधना कर सकते हैं PM मोदी, ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा
सीएम त्रिवेंद्र ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 8.25 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से केदार घाटी पहुंचे. वहीं पूजा के दौरान पीएम मोदी खास जौनसारी ड्रेस में नजर आए.
गर्भगृह से पूजा कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पीएम चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था
पीएम दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. लगभग तीन किमी में फैली केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपीजी, पुलिस, पीएससी, होमगार्ड के जवान यहां तैनात किए गए हैं. शासन, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दो दिन से यहां डटे हुए हैं. दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. मंदिर परिसर से कार्यस्थलों तक जाने वाले रास्तों से बर्फ को साफ कर आवाजाही के लिए दुरुस्त कर दिया गया है.