उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज उत्तराखंड को देंगे चार नए कॉलेजों की सौगात, पौड़ी में खुलेगा पहला प्रोफेशनल कॉलेज - पीएम मोदी

उत्तराखंड में खुल रहे चारों कॉलेजों में से पौड़ी गढ़वाल के पठानी में उत्तराखंड का पहला प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा.

4 model college in Uttarakhand

By

Published : Feb 3, 2019, 1:10 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में चार नए कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

पढे़ं- श्रम विभाग की योजना से 170 श्रमिक हुये लाभान्वित, बांटी सिलाई मशीन

इनमें तीन मॉडल कॉलेज और एक व्यवसायिक कॉलेज शामिल है. उत्तराखंड में चार नए डिग्री कॉलेज खुलने के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें, उत्तराखंड में खुल रहे चारों कॉलेजों में से पौड़ी गढ़वाल के पठानी में उत्तराखंड का पहला प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा. जहां छात्रों को हर सुविधा दी जाएगी. इस कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसके अलावा तीन अन्य मॉडल कॉलेज उधम सिंह नगर के किच्छा में, हरिद्वार के लालढांग में और देवीधुरा में खोले जाएंगे. किच्छा, देवीधुरा और लालढांग कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 12-12 करोड़ और पौड़ी के व्यवसायिक कॉलेज के लिए 26 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details